आज के इस
दौर में अगर हमे कोई भी इनफार्मेशन लेनी होती है तो हम सब इंटरनेट पर निर्भर होते
जा रहे है | और इस इनफार्मेशन को हम वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट पर देख पाते है
| वेबसाइट एक ऐसी लोकेशन होती है जहां पर सभी इनफार्मेशन को वेब पेज मे स्टोर करके
रखा जाता हैं और इन वेबसाइटो पर जो विजिटर इनफार्मेशन के लिए आते है उसे ही हम
वेबसाइट ट्रैफिक कहते है अब आप सोच रहे
होगे की वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना क्यों इतना जरुरी हैं | तो आपको बता दे की अगर आप
वेबसाइट के जरिये कोई बिज़नेस करना चाहते हैं | तो वेबसाइट ट्रैफिक बहुत उपयोगी
साबित होगा वेबसाइट मे आये हुए ट्रैफिक के जरिये ही आप अपने बिज़नेस को देश विदेश
में फैला सकते हैं लेकिन वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के कुछ सरल तरीके है जिनको हम आज
बताने जा रहे है |
1.
एस.ई.ओ (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) - किसी भी वेबसाइट पर
ट्रैफिक को लाने मे एस.ई.ओ का बहुत बड़ा हाथ होता है | एस.ई.ओ के जरिये ही
हम किसी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक को ला सकते है इसके लिए आपको बस
एस.ई.ओ के टूल्स के बारे मे पता होना चाहिये |
आपको बता
दे की एक वेबसाइट पर एस.ई.ओ दो तरीको से किया जाता हैं |
- ओंन-पेज एस.ई.ओ
- ऑफ़-पेज एस.ई.ओ
2.
वेबसाइट की स्पीड - आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड तेज़ होनी चाहिये
अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड धीरे हो रही है तो यूजर उसे छोड़ देगा और दूसरी
वेबसाइट के तरफ चला जायेगा | अब आप सोच रहे होगे की वेबसाइट के तेज़ होने से यूजर
का क्या रिलेशन है तो हम आपको बता दे की इस तेज़ भरी दुनिया मे कोई रुकना नहीं
चाहता और किसी के पास इतना समय भी नही होता की कोई रुक के आपकी वेबसाइट के लोड
होने का इंतजार करे इसलिए हो सके तो अपनी वेबसाइट की स्पीड बढाए |
3.
कांटेक्ट फॉर्म को ऐड करे - आपकी वेबसाइट पर कुछ लोग होंगे जो
आपसे कांटेक्ट करना चाहेगे और आपकी वेबसाइट के किसी टॉपिक पर आपसे बात करना चाहेगे
या फिर किसी जानकारी को लेना चाहते होगे उन यूजर के लिए अपनी वेबसाइट पर कांटेक्ट
इनफार्मेशन जरुर डाले और साथ ही अपनी वेबसाइट पर कांटेक्ट फॉर्म को बनाये जिससे
यूजर आपसे कांटेक्ट कर सक़ेगे | यह आपकी
वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का शानदार तरीका साबित होगा |
4.
लोगो के कमेंट का रिप्लाई करे - आपकी वेबसाइट पर कई लोगो ने कमेंट
करा होगा और कई लोगो ने कमेंट के जरिये आपसे कुछ सूचना पूछी होगी | तो वेबसाइट के एडमिन होने के नाते आपका फ़र्ज़ बनता
है की उन कमेंट का रिप्लाई करे इससे आपका आपके यूजर के साथ कनेक्शन बना रह्येगा और
इससे वह यूजर आपकी वेबसाइट पर दुबारा जरुर आयेगे |
5. एनालिटिक्स डाटा की जाच करे - अगर
आप अपनी वेबसाइट को डेली मॉनिटर करना चाहते है तो गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करे फिर उस वेबसाइट को डेली चेक करे उसे आपको पता चलेगा की लोग किस चीज़
को ज्यादा पसंद कर रहे है और साथ ही हमे पता चलता है की वेबसाइट पर किस एरिया से
ट्रैफिक ज्यादा आ रहा है | इससे आपको उन एरिया पर ध्यान रखने को मिल जाता है | और
साथ ही आपको अपनी वेबसाइट पर दी हुई इनफार्मेशन पर फोकस रखने को मिल जाता इस तरीके
से आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक ला पाते है |
6.
पेड विज्ञापन - अगर आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके गूगल और फेसबुक
जैसे प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट का विज्ञापन करेगे तो इस तरकीब से आपको अधिक
विजिटर मिलेगे | लेकिन इस तरकीब का इस्तेमाल तब ही करे जब आपको कम समय मे ज्यादा
ट्रैफिक चाहिए हो |
यह है वह
तरीके जिनको इस्तेमाल करने से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बड़ा सकते है | और अगर
आपको ऊपर दिए हुए किसी भी पॉइंट की सर्विस या अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढाना हो
तो दिए हुए नंबर पर संपर्क करे | +91 9968522278